रविवार, 4 अगस्त 2013

गाजे बाजे के साथ सुंधा माता पैदल यात्रा संघ रवाना
माली समाज भवन सैकड़ों श्रद्धालु सुंधा माता के जयकारें लगाते हुए रवाना
बालोतरा। माली समाज सुन्देशा सेवा समिति बालोतरा के तत्वावधान में बालोतरा से श्री सुन्धा माताजी पावन पैदल यात्रा संघ शनिवार प्रात: गाधीपुरा स्थित माली समाज से श्री सुन्धा माताजी व खेतलाजी की विशेष पूजा अर्चना कर गाजे बाजे व ढोल ढमाके पर नाचते श्रद्धालुओं को पूर्व मंत्री अमराराम चौधरी, विधायक मदन प्रजापत, माली समाज अध्यक्ष करनाराम पंवार ने हरी झण्डी दिखाकर रवाना किया। पैदल यात्रा में भाग लेने वाले सैकड़ों श्रद्धालुओं को उनके परिजनों ने फुल मालाओं व पुष्प वर्षा से स्वागत कर पदयात्रा को रवाना किया। समिति अध्यक्ष अमराराम आर सुन्देशा ने बताया कि हर वर्ष की भांति इस वर्ष भी पावन पदयात्रा शनिवार प्रात: बालोतरा से रवाना हुई। छह दिवसीय पैदल यात्रा संघ असाडा, जागसा,पादरू, भीनमाल होते हुए 8 अगस्त को प्रात: 10 बजे सुन्धा पर्वत पहुंचेगा। रात्रि में ख्याति प्राप्त भजन गायकों द्वारा भजनों की प्रस्तुति दी जायेगी। एवं 9 अगस्त को महाआरती एवं महाप्रसादी लेकर वापसी करेंगी। पदयात्रा के दौरान भाजपा नेता प्रकाश माली, चम्पालाल सुन्देशा, मानवेन्द्र परिहार, पार्षद अमराराम सुन्देशा, केवलचंद घांची, नैनाराम सुन्देशा, गोविन्द, सीताराम, मंगलाराम माली, मोती सुन्देशा, रामलाल, मदनलाल, पंकज परिहार, माणक सुन्देशा सहित सैकड़ों की संख्या में समाजबंधु उपस्थित थे।

गाजे बाजे के साथ सुंधा माता पैदल यात्रा संघ रवाना
माली समाज भवन सैकड़ों श्रद्धालु सुंधा माता के जयकारें लगाते हुए रवाना
बालोतरा। माली समाज सुन्देशा सेवा समिति बालोतरा के तत्वावधान में बालोतरा से श्री सुन्धा माताजी पावन पैदल यात्रा संघ शनिवार प्रात: गाधीपुरा स्थित माली समाज से श्री सुन्धा माताजी व खेतलाजी की विशेष पूजा अर्चना कर गाजे बाजे व ढोल ढमाके पर नाचते श्रद्धालुओं को पूर्व मंत्री अमराराम चौधरी, विधायक मदन प्रजापत, माली समाज अध्यक्ष करनाराम पंवार ने हरी झण्डी दिखाकर रवाना किया। पैदल यात्रा में भाग लेने वाले सैकड़ों श्रद्धालुओं को उनके परिजनों ने फुल मालाओं व पुष्प वर्षा से स्वागत कर पदयात्रा को रवाना किया। समिति अध्यक्ष अमराराम आर सुन्देशा ने बताया कि हर वर्ष की भांति इस वर्ष भी पावन पदयात्रा शनिवार प्रात: बालोतरा से रवाना हुई। छह दिवसीय पैदल यात्रा संघ असाडा, जागसा,पादरू, भीनमाल होते हुए 8 अगस्त को प्रात: 10 बजे सुन्धा पर्वत पहुंचेगा। रात्रि में ख्याति प्राप्त भजन गायकों द्वारा भजनों की प्रस्तुति दी जायेगी। एवं 9 अगस्त को महाआरती एवं महाप्रसादी लेकर वापसी करेंगी। पदयात्रा के दौरान भाजपा नेता प्रकाश माली, चम्पालाल सुन्देशा, मानवेन्द्र परिहार, पार्षद अमराराम सुन्देशा, केवलचंद घांची, नैनाराम सुन्देशा, गोविन्द, सीताराम, मंगलाराम माली, मोती सुन्देशा, रामलाल, मदनलाल, पंकज परिहार, माणक सुन्देशा सहित सैकड़ों की संख्या में समाजबंधु उपस्थित थे।