रविवार, 26 अक्तूबर 2014

ब्रेकिंग खबर ------
# रालोसपा (केन्द्रीय मंत्री, प्रोफ उपेन्द्र कुशवाहा) पार्टी झारखण्ड में अपने 15 कैंडिडेट वहा होने वाले विधान सभा चुनाव हेतु उतारने जा रही है। कोशीश है की भाजपा गठबंधन के तहत झारखण्ड में कम से कम 15 सीट रालोसपा को दे किन्तु नहीं देने की स्थिति में रालोसपा पार्टी की committee विचार करेगी और 15 से ज्यादा सिटो पर भी अपने उम्मीदवार उतार सकती है।
# ज्ञात हो की रालोसपा पार्टी वंचितों की पार्टी है, वंचितों यथा जिन्हें राजनितिक हक़ नहीं मिल पा रहा है, रालोसपा उसी दिशा में काम कर रही है।
# केंद्रीय मंत्री और रालोसपा प्रमुख प्रोफ उपेन्द्र कुशवाहा का अपने कार्यकर्ताओं के लिए बलिदान किसी से छुपा हुआ नहीं है।
# रालोसपा प्रमुख ने पहले बिहारियों की महारास्त्र में पिटाई होने पर उस समय एनसीपी, बिहार के अध्यक्ष पद से इस्तीफा दिया था क्योकि एनसीपी प्रमुख शरद पवार से इनका इसपर कोई प्रतिक्रिया देने से इनकार कर देने पर दोनों में अनबन हुआ था।
# बिहार जनता दल उ की तरफ से राज्य सभा एमपी का त्यागपत्र क्योकि इन्होने उस पार्टी में सच्ची लगन से काम कर रहे कार्यकर्ताओं की उपेक्षा देखी, फिर नितीश कुमार ने एक बाहरी व्यक्ति "त्यागी" जो पूर्व केन्द्रीय मंत्री जगजीवन राम (पुत्री मीरा कुमार) के पुत्र को ट्रेन में पीटने का दोषी था, उसे बैठाया।
# झारखण्ड में अकेले कुशवाहा (सुखियार) मिलाकर 16% के करीब आबादी है लेकिन किसी भी पार्टी द्वारा ताजब्बो नहीं दिए जाने के कारण ये समाज आज भी झारखण्ड में हासिये पर है।
# झारखण्ड में और भी हासिये वाले जाति निषाद, प्रजापति, तांती, कहार(चंद्र्वंसी) आदि जातिया है।
------- बस अब तैयार रहे क्योकि आपके लिए ही इस पार्टी का निर्माण किया गया है ----
तर (शाक्य, मौर्य, Koeri) में विभिन्न नामों से जाना जाता है. कुशवाहा के सबसे प्रसिद्ध गौतम बुद्ध, और मौर्य वंश (चंद्रगुप्त / अशोक आदि) हैं.
हिंदू धर्म फिर शंकराचार्य आंदोलन के बाद अपनी जड़ों ले लिया जब तक कुछ समय के लिए कुशवाहा के बीच बौद्ध धर्म के बाद एक बड़े पैमाने पर हुई थी.
कुशवाहा की वर्तमान स्थिति सच है कि अच्छा नहीं कर रहे हैं. वे आर्थिक रूप से पिछड़े हैं. वे बिहार / यूपी क्षेत्र में जमीन मालिकों और किसानों हालांकि, इन क्षेत्र और जनसंख्या विस्फोट के विकास की कमी के कारण उनके धन को कम कर दिया. कुशवाहा द्वारा इस्तेमाल किया आम उपनाम के एक गांव में भूमि का मालिक है जिसका अर्थ है 'महतो' हैं और वे आदि मजदूरों से काम करने और अन्य ग्रामीणों से कर संग्रह और स्थानीय शासक को देने के लिए इस्तेमाल किया. मैं इस रेड्डीज / गौड़ा की जिम्मेदारी के समान लगता है तो वे ऐतिहासिक रूप से समान जाति हो सकता है.


बारे में

Mali Samaj is always recognized as a peaceful samaj, As we have highest population in India and Agriculture is backbone of Indian Economy, we are the backbone of INDIA. Basically we are Kshatriya, but after Samrat Ashoka we turned to farming.
विवरण
Mali Samaj is spread throughout India

Great Mali Personalities
*King Bhagirath .... Ganga
*King Kush.......... Son of Prabhu Ramchandra
*King Shursen Saini...... Grandfather of Lord Krishna
*Samrat Chandragupta Maurya.... Defeated Alexander
*Samrat Ashokavardhan Maurya... Only ruler in Indian History to have vast kingdom
*Mahatma Jotirao Phule...... Socialist Reformer to uplift the Bahujans
*Savitri Jotirao Phule..... 1st Indian female Teacher and Principal.Woman Educator
*Shaheed Uddham Singh
*Shaheed Bihar lenin Jagdev Prasad
*Chhagan Bhujbal.... Leader of mass OBCs
*Ashok Ghelot ....... CM Rajasthan
*Mr. Shivraj Singh Chouhan... CM M.P.
Mali Branches ; Mali , Maurya, Saini, Kushwaha, Shakya, Malagar, Rami Mali,

Mali Sub-Castes
*Maharashtra : Mali, Phulmali, Gase-Kase Mali, Halde Mali, Gire Mali, Davane Mali, Lingayat Mali, Bhandare Mali, Savata Mali, Pan Mali, Kosare Mali, Mithagare Mali, Panchkalse Mali & Bagwan in Muslim.

*Rajastan : Saini, Gehlot, Parihar, Parmar, Devda, kachwaha, Panwar, Sankhala, Bhati, Maurya, Tanwar,Rajmali..

*Uttar Pradesh : Kushwaha, Maurya, Bagban, Thakuriya,

*Gujarat : Mali, Rami Mali

*Jammu & Kashmir : Saini, Bhaji

*Orissa : Muri, Mali, Phulmali, Bhajmali, Sagberiya

*Andhra Pradesh : Phule, Kachhi, Reddy, Nayar

*Karnataka : Jeeremali, Phulmali, Nayar, Reddy

*Assam : Koiri, Moriya, Mahto, Maurya, Kushwaha

Rajput Mali

GOTRA

KULDEVTA(KHETLAJI)

CHAUHAN

GOYAL

TANK

TAVAR

DEVDA

PARMAR
PANVAR

PARIHAR
(Mandora)

BHATI

RATHODE

SUNDESHA(PARIHAR)

SOLANKI

SANKHALA

KACHHWAHA